India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan Weather Update: जून का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे-वैसे गर्मी भी अपने तेवर दिखने लगती है। लेकिन इस बार तो जैसे मौसम को कुछ और ही मंजूर है। बता दें कि मौसम केंद्र के अनुसार, अब तक बारिश और तेज हवा की वजह से लोगों को बहुत राहत मिली है। राजस्थान में आज भी कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, अब फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा। सूरज की तपिश के साथ चिलचिलाती गर्मी के लिए तैयार हो जाइये।
मौसम विभाग के मुताबिक, चार-पांच जून को बीकानेर और जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर आंधी-बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। वहीं बाकी जगह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हालांकि, आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो-पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से उमस भरी गर्मी का अहसास होने की प्रबल संभावना है।
राज्य में शनिवार और रविवार की रात भारी बारिश और आंधी-तूफान की वजह से एक और जहां प्रदेश के लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली तो, यहीं बदला हुआ मौसम चार जिंदगियों के लिए काल बनकर आया। राज्य में बारिश और आंधी-तूफान के कारण एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। अजमेर में एक घर की दीवार गिरने की वजह से मां और उसके दो बेटों की दबकर मौत हो गई। बता दें कि राजस्थान पिछले 24 घंटे में पूर्वी हिस्सों के कुछ भागों में भारी बारिश और पश्चिमी भाग के कुछ हिस्सों में आंधी और ओलावृष्टि के साथ हल्के दर्जे की बारिश हुई।