इंडिया न्यूज, उदयपुर
Arrested For Cheating : डाक्टर से पौने दो करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार खुद को एप्पल कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर बताकर एक व्यक्ति ने उदयपुर के एक चिकित्सक से पौने दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली। आरोपित ने डाक्टर को एप्पल कंपनी के फोन तथा गैजेट्स बाजार रेट से तीस से चालीस फीसद कम में दिलाने का झांसा देकर यह ठगी की।
जब पीड़ित डाक्टर बेंगलुरू स्थित एप्पल कंपनी के आफिस पहुंचा तो ठगी का खुलासा हुआ। इसके बाद ठगी के शिकार हुए डा ने इसकी शिकायत पुलिस से की। दयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपित ठग राजेंद्र पाटील को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर उसे उदयपुर ले आई है।
आरोपी ने पूछताछ में ठगी करना कबूल किया है। आरोपी ठग बेंगलुरू के दानसहली स्थित वैष्णवी रत्नम अपार्टमेंट का निवासी है। आरोपित डा गौतम के छोटे भाई की पत्नी की बहन का मित्र है। उसने डा गौतम को बताया कि वह एप्पल कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है तथा वह उन्हें एप्पल कंपनी के फोन तथा गैजेट्स बाजार कीमत से तीस से चालीस फीसद सस्ते दिलाने का आश्वासन दिया।
डा गौतम अधिक मुनाफा मिलने की लालच में आ गये और उदयपुर आने के बाद पहली बार उसे दो लाख रुपये भेजे।इसके बाद वह अलग-अलग समय पर पर उसे पैसे भेजते रहे। फोन और गैजेट्स की डिलीवरी नहीं मिलने पर जब गौतम ने अक्षय से संपर्क किया तो उसने अमेरिका में आई समस्या का जिक्र करते हुए एक साथ बड़ा माल आने का लालच दिया। इस बीच, गौतम ने एप्पल के 322 आईफोन बुक कर लिए थे। इस तरह वह आरोपित को एक करोड़ 76 लाख 97 हजार 365 रुपये भेज चुके थे।
इसके बाद आरोपित अक्षय ने एक करोड़ 76 लाख 97 हजार 365 रुपये पाने के बाद अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद वह बेंगलुरू स्थित एप्पल कंपनी के आफिस पहुंचे। वहां जाकर पता चला कि अक्षय नाम का कोई साफ्टवेयर इंजीनियर काम नहीं करता है। उन्हें अपने आप को धोखाधड़ी होने का आहसास हो गया। इसके बाद उन्होंने हाथीपोल थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार से मुलाकात कर उन्हें अपनी पीड़ा बताई। Arrested For Cheating
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी अशोक मीणा के निर्देशन और हाथीपोल थानाधिकारी गोपाल सिंह चंदेल के नेतृत्व में एक टीम को बेंगलुरू भेजी। पुलिस की उक्त टीम आरोपित को गिरफ्तार कर उदयपुर लेकर आई और उसे अदालत में पेश किया। जहां आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके जुर्म कबूल करते ही अदालत ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ठगी की रकम को लेकर पूछताछ में जुटी है। Arrested For Cheating
Also Read : A Good News for Farmers : गहलोत सरकार ने दी किसानों को सौगात
Also Read : High Court Chief Justice Akil Qureshi : बेरोजगारी की समस्या करनी होगी हल नहीं होते रहेंगें पेपर लीक