India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कई जगहों पर एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला गया है। बता दें कि आसमान में काली घटाओं ने डेरा डाल रखा और दिन में ही अंधेरा छा गया है। वहीं, तेज ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे लोगो को अब काफी राहत मिली है।
राजस्थान में बिगड़ा मौसम का मिजाज
राजस्थान में मौसम आंख मिचौली का खेल खेल रहा है। बीते एक सप्ताह से लगातार मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि डीडवाना और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर आज तड़के ही मौसम में अचानक बदलाव आया और 4 बजे आसमान में बादलों से गरजनाओ और आसमानी बिजली का कड़कना शुरू हुआ।
इसके बाद तेज हवाओं के साथ में बरसात का दौर शुरू हो गया। इस मूसलाधार बरसात के कारण कस्बे में जगह-जगह बारिश का पानी भर गया। इस दौरान स्थानीय लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर 2 जून से लेकर 3 जून तक रहने की संभावना है। इस तेज बारिश ने गर्मी के सीजन में भी एक बार फिर से सर्दी का एहसास करा दिया है।