India News(इंडिया न्यूज़ )Jaipur: चुनावी समर में कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देने के लिए हनुमान बेनीवाल की RLP कमर कस चुकी है। अब राजस्थान में RLP प्रदर्शनों और रैलियों की झड़ी लगाएगी। अवैध बजरी खननन के मुद्दे पर बेनीवाल ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूरे जून के महीने में बेनीवाल के कांग्रेस सरकार के खिलाफ RLP हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में रैली और प्रदर्शन होंगे।
आज राजस्थान में धड़ल्ले से बजरी माफिया अपनी मनमानी कर रहे हैं, वसुंधरा की सरकार के समय़ उन्हें बजरी माफिय़ा जेब में रखता था अब गहलोत सरकार को रखा हुआ है। इसे लेकर हम आने वाले दिनों में राजस्थान में जबरदस्त प्रदर्शन और रैली करेंगे। जिसमें बजरी की दरें कम करने, बजरी माफिया पर रोक लगाने, टोल फ्री करने, अवैध खनन रोकने, माफियाओं पर लगाम लगाने समेत कई मांगें रखी जाएंगी। इन पर 4 बड़े प्रदर्शन होंगे और 4 रैलिया होंगी। सबसे पहले 12 जून को नागौर में प्रदर्शन होगा जो बड़ा बेल्ट है।
पायलट के मुद्दे पर बेनीवाल ने कहा कि पिछली बार सचिन पायलट को समझाया था लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता शायद। कोई लड़ता है तो वो जीत हार नहीं देखता सिर्फ लड़ता है, हमें देश को दिखाना है कि देश के युवाओं में कितनी ताकत है। भाजपा को तो हम घर बिठा देंगे। राजस्थान की जनता बदलाव देखना चाहती है। गहलोत वसुंधरा से जनता ऊब चुकी है। गठबंधन के दरवाजे खुले हैं हमारे लिए लेकिन हमें लड़ाई लड़नी वो जरूरी है।