India News (इंडिया न्यूज़),RBSE Rajasthan Board 5th Result 2023: राजस्थान बोर्ड में रिजल्ट का युं अपने समय से न आना स्टूडेंट्स के लिए रपेशानी का कारण बनता जा रहा है। स्टूडेंट्स अपने-अपने परिक्षा के अनुसार रिजल्टस का इंतजार कर रहे है। बहुत इंतजार के बाद 12वीं कला की परिक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ। तो वही, हाल ही में स्टूडेंट्स के सब्र का बांध टूट जाने के बाद 10वीं के परिणाम अभी तक नही जारि किया गया। लेकिन बता दें कि राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 5वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 1 जून को जारी कर दिया जाएगा। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला दोपहर 1.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। जिसके बाद स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक बोर्ड की वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल परीक्षा में 14,68,130 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिनका रिजल्ट कल जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि पास होने के लिए स्टूडेंट्स सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स की ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिनों के बाद संबंधित स्कूल से प्रदान की जाएगी। हालांकि, प्रोविजनल मार्कशीट कल रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। इसके लिए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।