इंडिया न्यूज, जयपुर।
Will Leave No Stone To Help Children : राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे बच्चों और अन्य लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सरकार देश वापसी के लिए हर संभव मदद कर रही है। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर यूक्रेन से पौलेंड पहुंचे राजस्थान के विद्यार्थियों से बात किया।
राज्य सरकार फंसे हुए विद्यार्थियों को राहत पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास के साथ-साथ प्रवासी राजस्थानियों का भी सहयोग ले रही है। सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि संकट की इस घड़ी में प्रत्येक भारतीय विद्यार्थी को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और वे सुरक्षित अपने घर लौट सकें।
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर यूक्रेन से पौलेंड पहुंचे राजस्थान के विद्यार्थियों से बातचीत किया। इन्हें सुरक्षित पौलेंड पहुंचाने के लिए सीएम ने प्रवासी राजस्थानी उद्यमी अमित लाठ और अशोक सेवक रामानी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आप सब आगे बढ़कर इस नेक काम में सहयोग कर रहे हैं।
इसके साथ ही सीएम ने विद्यार्थियों से यूक्रेन के वर्तमान हालातों और बॉर्डर पर फंसे भारतीयों के पौलेंड तक पहुंचने में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। विद्यार्थियों ने बताया कि लाखों लोग यूक्रेन की सीमाओं पर फंसे हुए हैं। बॉर्डर पार करने के लिए उन्हें जान जोखिम में डाल कर लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि अभी भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। Will Leave No Stone To Help Children
सीएम ने विद्यार्थियों से कहा कि वे यूक्रेन में फंसे अपने साथियों से बात कर उन्हें हौंसला देते रहें और पौलेंड या अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए जरूरी मार्गदर्शन भी करें। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे पौलेंड स्थित भारतीय दूतावास और प्रवासी भारतीयों के संपर्क में रहकर विद्यार्थियों की वापसी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
ताकि कोई भी भारतीय सहयोग के अभाव में फंसे न रहे। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि पौलेंड में प्रवासी राजस्थानियों के माध्यम से यूक्रेन में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी मदद के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही अधिकारिक पोर्टल पर लिंक भी उपलब्ध कराया है। ताकि हर भारतीय इसका लाभ उठा सकें और सुरक्षित अपने घर वापस लौट सकें। Will Leave No Stone To Help Children
Also Read : People Scared Of Explosions : धमाकों की आवाज सुनकर डरे लोग घरों से निकले बाहरhttps://indianewsrajasthan.com/uncategorized/people-scared-of-explosions/
Also Read : Russia-Ukraine War : यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर Sachin Pilot ने किया ट्वीट, मोदी सरकार को घेरा
Also Read : A Good News for Farmers : गहलोत सरकार ने दी किसानों को सौगात