India news (इंडिया न्यूज़) ,weather Update: देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार तड़के झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बता दें, कि इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार रात दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हुई। आपको बता दें कि इस बार मई महीने में गर्मी का अहसास नहीं हुआ। ऐसा पहली बार हुआ है जब जून के महीने में गर्मी न लगी हो। ऐसा लग रहा है जैसे मॉनसून आ गया हो। अभी तक घरों में ऐसी नहीं चले है। इस बीच एक ऐसी राजस्थान मौसम विभाग ने रिपोर्ट पेश की जिससे आप हैरान हो जाओगे कि ऐसा भी हो सकता है। राजस्थान के मौसम ने 106 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। मई माह में 2023 में इस बार 13.6 मिलीमीटर की तुलना में 62.4 मिलीलीटर बरसात दर्ज की गई।
ऐसा 106 वर्ष पहले 1917 में हुआ था। उस समय प्रदेश में 71.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। लंबी अवधि के औसत को लेकर बात करें तो 358 फीसदी अधिक बारिश हुई है। मई में इस बार वर्षा 458 फीसदी रही। बता दें कि यह औसत 1971 और 2020 के आधार पर मापा जाता है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक और मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि मई में औसत से तीन गुना पश्चिमी विक्षोभ आए हैं। इसके कारण ही यह बारिश हुई है। मार्च में छह से सात, अप्रैल में पांच से छह और मई में यह आठ से नौ पश्चिमी विक्षोभ आए हैं। इसकी वजह से प्रदेश में मात्र आठ दिन मौसम शुष्क रहा। मई में पूरे 23 दिन बारिश राजस्थान में कहीं न कहीं होती रही। जून की भी शुरूआत पश्चिमी विक्षोभ के साथ होने जा रही है।