India News ( इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के कट्टर समर्थक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) को भी यकीन नहीं हो रहा है कि सीएम अशोक गहलोत से सचिन पायलट की दोस्ती असल जिंदगी में हो सकती है। बता दें, आचार्य प्रमोद ने दोस्ती पर अपने अविश्वास को जाहिर किए है। आचार्य प्रमोद को यकीन नहीं है कि सचिन और गहलोत की ये दोस्ती परवान चढ़ पाएगी। कुछ ऐसा ही रिएक्शन पायलट के कुछ समर्थकों का भी देखा जा रहा है। दिल्ली में अशोक गहलोत से सचिन पायलट की दोस्ती की खबर क्या आई, मानो सचिन के फैन्स में सन्नाटा ही छा गया। क्योंकि पायलट के फैन्स को शायद ऐसा लगता है कि दिल्ली वाली ये दोस्ती बामुश्किल ही परवान चढ़ पाएगी।
सचिन से गहलोत की हुई इस दोस्ती पर वैसे तो लोगों ने खुशी जाहिर की है, कांग्रेस के नेता हों या कार्यकर्ता हर कोई ये कह रहा है कि जब राजस्थान में गहलोत का काम और पायलट की लोकप्रियता का संगम होगा, को सरकार रिपीट होने से कोई नहीं रोक पाएगा। लेकिन सवाल यह है कि दोस्ती के इस बंधन में सचिन अब सच की लड़ाई कैसे लड़ पाएंगे, जो वादा पायलट ने जनता के साथ जनता के बीच आकर किया था अब वो वादा कैसे निभा पाएंगे।