India News (इंडिया न्यूज़), JEE-Advanced: जेईई एडवांस 2023 की प्रवेश परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 4 जून को 2 शब्दों में जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 के बीच और दोपहर की शिफ्ट 2:30 से 5:30 के बीच में होगी। वही विद्यार्थियों को सुबह की रिपोर्टिंग सुबह 8:00 बजे और दोपहर की रिपोर्टिंग के लिए 2:00 बजे लॉग इन कर सकेंगे। रफ कार्य के लिए विद्यार्थियों को सीट उपलब्ध कराई जाएगी।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी स्क्रिबल पैड का प्रयोग सावधानी से करें। क्योंकि स्क्रिबल पैड ज्यादा दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। स्क्रिबल पैड पर विद्यार्थी अपना नाम रोल नंबर लिखकर साइन जरूर करें। 23 आईआईटी संस्थानों के बीटेक इंटीग्रेटेड एमटेक तथा डुएल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लगभग 16 हजार सीटें उपलब्ध है।
जेईई एडवांस 2023 प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस 2023 से अलग है। विद्यार्थियों को इसकी समझ होनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि जहां एक और जेई मेंस में इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ परीक्षा रिजल्ट को प्रभावित नहीं करती, वहीं दूसरी ओर जेईई एडवांस में इंडिविजुअल सब्जेक्ट कट ऑफ पास होना जरूरी है।
ALSO READ: सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की गुत्थी सुलझी, साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव