India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politcs: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय है। इस बीच राज्य में नए-नए मुद्दे भी उठ रहे है। इस दौरान पीएम मोदी के दौरे से पहले एक बार फिर ERCP का मुद्दा चर्चाओं में है। आपको बता दें कि यह मुद्दा कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर उठाया है।
उन्होने अपने ट्वीट में लिखा – प्रधानमंत्री जी ने पूर्व में ERCP पर बात की। पीएम ने ERCP को साकार करने का आश्वासन दिया था। मगर अब बीजेपी नेता ERCP का नाम तक नहीं लेते। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी इस विभाग के मंत्री भी हैं। और प्रदेश से ही जनप्रतिनिधि भी। इसके बावजूद उनका मौन समझ से परे है। देखिए वीडियो-
प्रधानमंत्री जी ने पूर्व में ERCP को साकार करने का आश्वासन दिया था, मगर अब भाजपा का कोई भी नेता ERCP का नाम तक नहीं लेते।
केंद्रीय मंत्री @gssjodhpur जी इस विभाग के मंत्री भी हैं और प्रदेश से ही जनप्रतिनिधि भी…इसके बावजूद उनका मौन समझ से परे है। आखिर इस योजना के प्रति केंद्र… pic.twitter.com/CFwCNafNps— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 24, 2023