India News(इंडिया न्यूज़ ), RAJASTHAN: महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान में तुंगा में 51 प्रतिशत परिवारो का रजिस्ट्रेशन हुआ। बस्सी व तुंगा ब्लॉक एवं नगर पालिका क्षेत्र में 2.25 लाख गारण्टी कार्ड वितरण का किया गया।
विभिन्न योजनाओं में किया गया रजिस्ट्रेशन इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना 12686,बिजली योजना घरेलु 28077, बिजली योजना कृषि 3952, अन्नपूर्णा फूड पैकेट 34852, रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण, 13698 शहरी 1161, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,14108, कामधेनु बीमा योजना 31424, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा 39272, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा 39272 रजिस्ट्रेशन हुआ।
बस्सी SDM शिवचरण शर्मा ACM सरीता शर्मा बस्सी तहसीलदार प्रेमचंद मीणा तुंगा तहसीलदार रमेश मीणा तुंगा विकाश अधिकारी धर्मपाल परसोया बस्सी विकास अधिकारी, रमेश चन्द मीना एवं सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहकर ग्रामीण जनता के कार्यों को सम्पादित किया।
ALSO READ: जयपुर के युवाओं के लिए BSF में निकलीं वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई