India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Board 8th class result: राजस्थान शिक्षा निदेशालय द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बटन दबाकर इस परीक्षा के परिणाम को ऑनलाइन जारी किया। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। बता दें कि प्रदेशभर में इस परीक्षा में कुल 1305355 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 123933 जयपुर जिले से थे, जबकि न्युनतम संख्या में परीक्षार्थी 14303 जैसलमेर जिले से शामिल हुए। कुल परीक्षार्थियों में से 1233702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान है।
कुल शामिल परीक्षार्थियों में से 95226 परीक्षार्थियों ने ए ग्रेड, 474923 परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड, 576782 परीक्षार्थियों ने सी ग्रेड, 86770 परीक्षर्थियों ने डी ग्रेड प्राप्त किया तथा 86777 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए हैं। कुल 2438 परीक्षार्थियों का विविध कारणों से परिणाम रोका गया है।
जिसे बाद में जारी कर दिया जाएगा। कुल परीक्षा परिणाम 94.50 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं-8वीं पेज के रिजल्ट टैब में उपलब्ध रहेगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 12 लाख 33 हजार 702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। कुल परीक्षा परिणाम 94.50 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान था। इस आधार पर 95 हजार 226 परीक्षार्थियों ने ए ग्रेड, 4 लाख 74 हजार 924 परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड, 5 लाख 76 हजार 782 परीक्षार्थियों ने सी ग्रेड एवं 86 हजार 770 परीक्षार्थियों ने डी ग्रेड प्राप्त किया। वहीं 86 हजार 777 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए।
इस दौरान शिक्षा मंत्री डाॅ. कल्ला ने ए गे्रड प्राप्त करने वाली अजमेर की सबरीन बानो तथा उदयपुर के जय सोनी से दूरभाष पर बात की तथा इन्हें बेहतर परिणाम की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़े : राजस्थान PTET का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड