Rajasthan: कई साल पहले पाकिस्तान से परेशांन होकर कई साल पहले पाक विस्थापित हिंदू भारत आ गए है । सबसे ज्यादा लोग भारत के राजस्थान के जैसलमेर में आकर बस जाते हैं।
शहर के आस पास की खली पड़ी जमींन पर अतिक्रमण करके मकान बना लेते हैं। जब UIT की टीम पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए अमर सागर पहुंची तो एक युवक ने तिरंगा जलाने की धमकी दे डाली।
शहर से सबसे करीब अमरसागर ग्राम है। यहाँ की जमींन बहुत महंगी हैं। पाक विस्थापितों के कुछ परिवार पिछले कुछ महीनों से यहां की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर गांव के सरपंच ने शिकायत की थी। मौके पर मंगलवार को यूआईटी की टीम पहुंचकर करीब 30 मकानों को जेसीबी से गिरा दिया गया।
इसी समय कुछ अराजक तत्वों ने एक झोंपे में आग लगा दी और इस पर तिरंगा लहराकर जलाने की धमकी देने लगा। लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए टीम को वापस लौटना पड़ा। फ़िलहाल अभी कुछ और भी अतिक्रमण हैं, जिन्हे वहा से हटाना है। पाक विस्थापितों की महिलाओं ने टीम पर पत्थरबाजी की।
पर्याप्त पुलिस टीम न होने की वजह से पुलिस की टीम बिना कार्रवाई किए ही वापस आ गई। पुलिस तिरंगे झंडे के अपमान को लेकर जल्दी ही कड़ी कार्रवाई कर सकती है। आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया जा सकता है।