India News (इंडिया न्यूज़)Politics News,जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समय पास आता जा रहा है। जिसके चलते सभी पार्टी के नेताओं को दौरा राज्य में जारी है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य भूमिका निभा रहे है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान में पार्टी नेताओं की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और कर्नाटक में सरकार के गठन के बाद इस पर फैसला लेंगे।
राजस्थान में कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने मंगलवार, 16 मई को एक बयान ऐसे वक्त पर दिया। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज सचिन पायलट ने इस माह के अंत तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में राज्यव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी।
दरअसल पायलट ने पांच दिन की अपनी जनसंघर्ष पदयात्रा के समापन के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ही पार्टी की सरकार को ‘अंतिम चेतावनी’ देते हुए आंदोलन करने की भी चेतावनी दे ड़ाली। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि उनकी तीन मांगें हैं और अगर इस महीने के आखिर तक मांगे नहीं मानी गयीं तो वह पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे।
पायलट ने आगे कहा कि उनकी मांगों में राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) को भंग कर इसका पुनर्गठन करना, पेपर लीक से प्रभावित प्रत्येक नौजवान को उचित आर्थिक मुआवजा देना और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराना शामिल है। आरपीएससी के अध्यक्ष और सदस्यों की चयन प्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘यह आम धारणा है कि यहां जुगाड़ काम करता है और नियुक्तियां राजनीतिक होती हैं।’
तो वहीं पायलट के इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर काजी निजामुद्दीन ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘सचिन (पायलट) जी कांग्रेस के मजबूत स्तंभ हैं। जो भी इस समय एक्टिविटी (गतिविधि) हो रही है उस पूरी एक्टिविटी पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की निगाह है और उनके संज्ञान में सारा विषय है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘जहां कहीं मजबूती हो वहीं तो दावेदारी होती है… अब यहां ऐसी कोई पार्टी जिसका अस्तित्व ना हो उसका कौन दावेदार होगा… जिस पार्टी में दम होता उसी में दावेदारियां होती हैं और दावेदारियां इतनी मजबूत होती हैं जिसका कोई ठिकाना नहीं।’
पायलट की विभिन्न मांगों पर उन्होंने कहा, ‘घरों में यह प्रक्रियाएं सदा चलती रही हैं… सदा चलती रहेंगी… प्रदेशों में चलती रही।। देशभर में चलती रही।। यह एक ‘पॉलिटिक्ल फिनोमिना’ है इसको कहीं भी रोका नहीं जा सकता। ‘पिन प्वाइंट’ कोई चीज होगी तो उस पर सरकार जरूर काम करेगी।’
काजी निजामुद्दीन ने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मामले का संज्ञान लिया है और केवल खड़गे या उनके द्वारा अधिकृत कोई नेता ही इस मुद्दे पर बोल सकता है। उन्होंने कहा कि यह चुनावी साल है और वे फीडबैक लेंगे कि पार्टी की जीत कैसे सुनिश्चित की जाए।