Jaipur: राजस्थान के टोंक जिले के मोरझाला की झोपडिया गांव में एक युवक ने दो सगी बहनों के साथ एक ही मंडप में एक साथ सात फेरे लिये । यह शादी समारोह 5 मई को समाप्त हुआ था।
दरअसल रामप्रसाद मीणा ने अपने पुत्र हरिओम की शादी का प्रस्ताव बाबूलाल की बड़ी बेटी कांता के लिए भेजा था और बाबूलाल ने इस शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। इस बीच कांता ने अपने पिता बाबूलाल से कहा कि वह उसी युवक से शादी करेगी जो उसकी छोटी बहन सुमन जो मानसिक रूप से पीड़ित है उसको साथ रखने के लिए तैयार होगा।
बाबूलाल ने कांता की शर्त के बारें मे रामप्रसाद को बताया। काफी सोच विचार करने के बाद दोनों पक्षों में सहमति हुई। जिसके बाद हरिओम के साथ 5 मई को दोनों बहनों ने एक ही मंडप में शादी की। हरिओम ने ग्रेजुएशन की पढाई की है और अभी कम्पटीशन की तैयारी कर रहा है। कांता भी उर्दू में ग्रेजुएशन किया है। वही, सुमन आठवीं तक पढ़ी हैं।
REPORT BY: KASISH GOYAL
ALSO READ: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, 12 जिलों में बारिश का अलर्ट