India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम ने बदली करवट है। बता दें कि तपती धूप और झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही, जिसके चलते लोगों का दिन के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा। वहीं जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, आगामी दिनों में लू का अलर्ट भी है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी से आम जनजीवन प्रभावित है। चिलचिलाती गर्मी और लू चलने से दिन के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई। वहीं सूबे में बाड़मेर सबसे गर्म रहा जहां शुक्रवार को पारा 45 डिग्री के पार रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि राज्य के डूंगरपुर में तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर-वनस्थली में 44.2-44.2 पिलानी (झुंझुनूं) में 44.1 रहा। अन्य प्रमुख शहरों में 43.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, रात का तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में लू चलने की प्रबल संभावना जताई है।