इंडिया न्यूज, जोधपुर:
High Court Chief Justice Akil Qureshi : राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अकील कुरैशी ने रीट पेपर लीक मामले में एक बयान देते हुए कहा कि हम जब तक बेरोजगारी को दूर नहीं करेंगें। तब तक रीट पेपर लीक जैसी घटनाएं होती रहेगीं। हम चाहे इन घटनाओं को रोकने के लिए सजा में मृत्युदंड का ही प्रावधान क्यों न दें। चीफ जस्टिस ने यह बयान कल यानि मंगलवार को नारी निकेतन परिसर बाल परामर्श एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के लोकार्पण समारोह में यह बयान कहा।
वहीं चीफ जस्टिस ने बाल परामर्श एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के लोकार्पण में कहा कि बाल अधिकारिता विभाग के नवाचार से बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल, प्रशिक्षण और रोजगार के साधन विकसित करने से ही समाज का उत्थान होगा। इस केंद्र का संचालन राजकीय नारी निकेतन के परिसर में किया जाएगा।