India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से तापमान बड़ने लगा है। बता दें कि मई के शुरुआती दिनों में हुई बारिश के बाद जहां प्रदेश का तापमान सामान्य था। वहीं अब चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। प्रदेश में अब लगातार तीन दिनों से बढ़े तापमान के बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मई के अगले सप्ताह से राजस्थान में हीटवेव का दौर चलेगा। इससे तापमान भी बढ़ोतरी होगी। बताया जा रहा है कि अब राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा।
बता दें कि इस दिन भी सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे। धूप का असर शाम पांच बजे तक रहा। इस दौरान प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बांड़मेर में 43.9 0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर के के अलावा अधिकतम तापमान जालौर, जालोर, जोधपुर जैसलमेर और बीकानेर में भी पारा 42 डिग्री के आसपास रहा। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्यियस रहा।