India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan:10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है। 10 मई को ही PM मोदी राजस्थान में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पीएम का यह दौरा राजस्थान विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा हैं।
PM मोदी की राजस्थान रैली के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले दो हफ्ते में राजस्थान के वोटर्स को साधने की कूच करेंगे।
भाजपा के तमाम दिग्गज नेता 08 मई की शाम तक कर्नाटक चुनावों में व्यस्त रहेंगे। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होने जा रहा है और 10 मई को ही प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के सिरोही के आबूरोड में सभा करेंगे।
राजस्थान में आठ महीने के अंदर मोदी का यह पांचवां दौरा होगा। इसी रैली के माध्यम से PM मोदी कर्नाटक विधानसभा वोटर्स को भी सन्देश देंगे। भाजपा कार्यकर्ता भी इस रैली पहुंचेंगे।
पीएम की सभा में भीड़ बढ़ने के लिए भाजपा सिरोही, पाली व जालोर और आस-पास के जिलों से भीड़ बढ़ाने की तयारी में बीजेपी कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
ALSO READ: सीएम अशोक गहलोत ने किया मावली का दौरा, ऐसे किया सम्मानित