Rajasthan News : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हनुमानगढ़ हादसे में चिंता जताई है। बता दें वसुंधरा राजे हाल ही में वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश होने से 2 लोगों के निधन पर संवेदना जताई हैं। वहीं राजे ने कहा मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूँ। ज़िला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी वार्ता विफल होने के बाद हनुमानगढ़ रवाना हो गए।इधर अस्पताल परिसर में मृतकों के परिजनों सहित ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद हैं।
राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश होने से 2 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।
मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती…— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 8, 2023
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि ‘राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश होने से 2 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूँ। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूँ।