इंडिया न्यूज, भीलवाड़ा ।
Massive Fire Broke Out In Oil Factory : शाहपुरा कस्बे के कलिजंरीगेट के समीप स्थित एडिबल आॅयल फैक्ट्री में सुबह करीब 6 बजे आग लग गई। यह आग इतनी भयानक थी एक किमी दूर से इसकी लपटें दिखाई देने लगी। मामले की सूचना पाकर घटना स्थल पर दमकल कर्मी पहुंचकर आग को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गोदाम के अंदर खाद्य तेल होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया है।
अब तक की जांच में करीब 60 लाख रुपये से ज्यादा के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फैक्ट्री और गोदाम में आग किन कारणों से लगी यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार कलिजंरीगेट के बाहर मुकेश कुमार लढ़ा की तेल फैक्ट्री है और गोदाम आबादी क्षेत्र में है।
मंगलवार सुबह अचानक गोदाम में आग लग गई। इसकी जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मुकेश को दी। उधर, सूचना के आधार पर नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी दमकल गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। आग के विकराल रूप को देख आगूंचा माईंस और भीलवाड़ा से भी दो दमकल गाड़ियां बुलाई गईं हैं। इसके बाद से तीन दमकलों और आधा दर्जन से ज्यादा पानी के टेंकर से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। Massive Fire Broke Out In Oil Factory
गोदाम का दरवाजा बंद होने के कारण जेसीबी मशीन से गोदाम के एक तरफ की दीवार को तोड़ा गया। इसके बाद तहसीलदार नारायणलाल जीनगर, थाना प्रभारी घनश्यामसिंह देवड़ा सहित पालिका के पार्षद सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में आम लोग के सहयोग से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।Massive Fire Broke Out In Oil Factory
फैक्ट्री के पास ही आबादी इलाका होने के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। फैक्ट्री की दीवार से सटे मकानों को प्रशासन ने खाली करा दिया है।
Also Read : Pickup Turn Over On The Road : मवेशी लेकर जा रही पिकअप सड़क पर पलटी, आग लगने के साथ ही हुआ धमाकाhttps://indianewsrajasthan.com/uncategorized/pickup-turn-over-on-the-road/
Also Read : Bharatpe Co-Founder Ashneer Grover ने दिया कपंनी से इस्तीफा