India News (इंडिया न्यूज़), RAJASTHAN NEWS: राजस्थान के बीजेपी नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के गवाहों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। जिसको लेकर परिजनों ने भरतपुर एसपी ऑफिस में हंगामा कर दिया। मामलें को देखकर पुलिसकर्मी पहुंचे और परिजनों को शांत करवाया।
मृतक कृपाल के परिजनों का कहना हैं कि, कृपाल की हत्या के बाद गवाहों को जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं। कृपाल हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को अभी पकड़ा नहीं गया है। वह खुलेआम घूम रहे हैं। उन आरोपियों से कृपाल के परिजनों को जान का खतरा है।
दरअसल 4 सितंबर को मथुरा गेट थाना इलाके में बीजेपी नेता कृपाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह समेत सभीआरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कृपाल के परिजनों का आरोप है कि हत्याकांड का गवाह बबलू 3 मई को शादी में जा रहा था। तभी धोरमुई डिपो के पास जितेंद्र, मनोज राणा सहित 7 लोग बाइक से आये और बबलू की कार रोक ली।
मनोज राणा और जितेंद्र ने बबलू के सिर पर कट्टा और पिस्टल लगा दी और धमकी दी कि अगर तेरे भाई लोकेंद्र ने कुलदीप, विजयपाल और कुँवरजीत के खिलाफ गवाही दी, तो वह उसे कृपाल की तरह गोलियों से भूनकर मार देंगे। कृपाल के परिजन और हत्याकांड के गवाहों को अब डर सता रहा है कि, आरोपियों के साथी उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ALSO READ: डूंगरपुर के ओबरी कस्बे मे पहुंचे CM अशोक गहलोत, महगाई राहत कैम्प का किया अवलोकन