India News (इंडिया न्यूज़), RAJASTHAN NEWS: राजस्थान के क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद गुरुवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नव गठित ग्राम पंचायत बड़ली नाथूसर के नवीन भवन का लोकार्पण किया।
उन्होंने ग्राम पंचायत बड़ली नाथूसर एवं नगर पालिका पोकरण की ओर से आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है। बजट घोषणा में पेयजल,स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों का निर्माण सहित अन्य घोषणाएं कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी गई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकाल में पोकरण विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य कर जनता को राहत दी गई है। मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड में महंगाई राहत शिविर आयोजित कर रही है। जिसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं।
ALSO READ: दो दिन के दौरे पर राजस्थान पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, जनसभा को करेगी सम्बोधित