India News (इंडिया न्यूज़), Coronavirus Cases: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, राजस्थान में कोरोना के आज 156 मामले दर्ज किये गए। सबसे ज्यादा मामले नागौर में मिले। राजस्थान के नागौर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 मामले सामने आये।
वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर में 21 कोरोना के मरीज मिलें। साथ ही 381 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए। साथ ही 3 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की सरकारी जिलेवार रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 3211 मरीजों के RT- PCR सैंपल टेस्ट हुए। वहीं, राजस्थान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2145 हो गयी है।
संक्रमित मरीजों में ज़्यादातर हल्के लक्षण जैसे- खांसी, बुखार, जुकाम, सिरदर्द ही देखने को मिल रहे हैं। कुछ मरीजों को शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है। लेकिन रहत की बात यह है कि संक्रमण से वे तीन-चार दिन में ही रिकवर हो रहे हैं। प्रदेश में कोरोना लगभग संक्रमण दर 5.09 फीसदी है।
ALSO READ: पीएम मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत को दी शुभकामनाएं, CM ने जताया आभार