India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने दो पाकिस्तानियों को मार गिराया। सीमा सुरक्षा बल का संदेह था कि वे दो पाकिस्तानी भारत में नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे। मंगलवार को सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि दो पाकिस्तानी भारत में नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे।
सूत्रों का कहना है कि यह घटना सोमवार की रात बाड़मेर के पास हुई है। जानकारी मिली हैं कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीली दवाओं की तस्करी करने के संदेह में दो पाकिस्तानियों को सीमा सुरक्षा बल ने मार दिया है। उन्होंने बताया कि तलाशी के बाद करीब तीन किलो नशीली दवाएं बरामद की गयी हैं।
बता दें, कि भारत के राजस्थान के पश्चिमी छोर पाकिस्तान के साथ लगभग 1,036 किलोमीटर की सीमा शेयर करता है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आए दिन ड्रोन के जरिए नशीली दवाओं को भेजे जाने के मामले सामने आते हैं। कुछ समय बाद बीएसएफ द्वारा किए गए इलाके की तलाशी में 02 पाक घुसपैठियों के शव और संदिग्ध हेरोइन के 03 पैकेट बरामद हुए।
REPORT BY: KASISH GOYAL
ALSO READ: शाहपुरा-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में तीन की मौत