India News (इंडिया न्यूज़), ROAD ACCIDENT: राजस्थान जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से आये दिन लोग अपनी जान से हाथ धो ले रहे है। सरकार और प्रशासन सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।
सोमवार को सिरोही सदर पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुरा पालड़ी के बीच डंपर और बाइक की भिड़ंत में में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रामपुरा पालड़ी के बीच डंपर और बाइक के बीच भिड़ंत हो गयी। जिससे की हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
सुचना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने मॉर्चरी में रखवाया। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान नीरज गोस्वामी निवासी सिरोही और गौरव सगरवंशी निवासी सिरोही के रूप में हुई है।
ALSO READ: करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, शव का किया गया पोस्टमार्टम