India News (इंडिया न्यूज़) Weather update: राज्य के लोगों को गर्मी से राहत है क्योकि राजस्थान में आंधी-बारिश की गतिविधियां अगले एक सप्ताह तक जारी रहने का अनुमान लगाया गया है। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले एक सप्ताह तक आंधी-बारिश जारी रहने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दो मई से सक्रिय होने से पुनः आंधी-बारिश का दौर आने वाला है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर सभी संभागों में दिख रहा है। इसके चलते बारिश और आंधी का मौसम बना हुआ है। प्रदेश में शनिवार से ही मौसम में बदलाव का दौर चल रहा है। पिछले दो तीन दिन बदले मौसम का असर रविवार को ज्यादा दिखा। दिनभर बादल छाए रहे तो कहीं कहीं आंधी और बारिश की भी खबर आई। बदलते मौसम के चलते तापमान भी एकदम से तापमान दस डिग्री तक गिर गया।
भरतपुर संभाग के धौलपुर जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। मौसम विशेषज्ञ माधोसिंह ने बताया की पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी विक्षोभ आज भी परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। साथ ही एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है।
मौसम के जानकारों का कहना है कि राजस्थान में बने बारिश के सिस्टम के प्रभाव के चलते आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा। 2 मई को भी मौसम में बदलाव का बड़ा असर दिखेगा। कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश, तेज हवाओं (40-50 Kmph) का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है।आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से सक्रिय होने से पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।