India News (इंडिया न्यूज़)Boondi,बूंदी: बूंदी राजकीय महाविद्यालय में साल 2019-20 के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष रहे कैलाश गुर्जर की रविवार यानी 30 अप्रैल को मौत हो गई। बता दें कि कैलाश खदान में डूबती अपनी पत्नी को बचाने के दौरान पानी में डूब गए। जहां उनकी पत्नि को तो बचा लिया गया लेकिन कैलाश गुर्जर की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डाबी थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब 2 घंटे की पड़ी मशक्कत के बाद कैलाश गुर्जर के शव को खदान में भरे पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपं दिया है।
बता दें कि हादसे में कैलाश गुर्जर की पत्नी को गंभीर अवस्था में कोटा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। डाबी थानाधिकारी धमार्राम ने बताया कि हादसे में गुड्डा गांव निवासी कैलाश गुर्जर की खदान में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। कैलाश की पत्नी घर के पीछे स्थित खदान में कपड़े धोने गईं थी, जहां पर उनका पैर फिसल गया। तभी अपनी पत्नी को डूबता देख कैलाश ने बिना कुछ सोचे समझे खदान में भरे पानी में पत्नी को बचाने के लिए छलांग लगा दी। तो वहीं खदान में पानी ज्यादा गहरा होने की वजह से कैलाश की सांसें फूल गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की मौत की खबर से बूंदी जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख जाहिर किया है। कैलाश छात्र राजनीति में सक्रीय रहे और छात्रहितों के लिए कई कार्य किए। बूंदी जिले में कैलाश की मौत पर कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।