India News (इंडिया न्यूज़), CRIME NEWS : राजस्थान पुलिस बदमाशों और अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार एक्शन मोड़ में दिख रही हैं। शनिवार को बालोतरा इलाके के खेड़गांव से कुख्यात बदमाश कोसलाराम के निकलने की सूचना मिली थी। जैसे ही अपराधी को पुलिस पकड़ने गयी थी। बदमाशों ने उसी समय पुलिस पर फायरिंग कर वह से फरार हो गए।
वहीं, घटना के कुछ देर बाद ही बदमाशों को घेरकर पुलिस ने दोबारा जवाबी कार्रवाई की। जिसमें बदमाशों की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और एक टायर भी फट गया। मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया हैं।
वहीं, दो और आरोपी लूनी नदी की झाड़ियों में छिप कर भाग गए।
बाड़मेर पुलिस भी बदमाशों का पैदल ही पीछा कर रही हैं। पुलिस ने घटना के बाद पुरे जिले भर में नाकाबंदी करवाई है। दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।
पुलिस टीम पर फायरिंग करने की जानकारी मिलते ही बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा, पचपदरा डीएसपी मदन लाल मीणा समेत पचपदरा बालोतरा व जसोल पुलिस थानों का स्टाफ मौके पर पहुंचा। अलग अलग रास्तो पर नाकेबंदी कर पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही हैं।
ALSO READ: राजस्थान में फार्मासिस्ट पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 12 वीं पास युवा कर सकेंगें आवेदन