India News (इंडिया न्यूज़), Petrol Diesel Price Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव हुए है। बीते दिनों तेजी के बाद अब दोबारा क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) में नरमी नज़र आई है। बता दें, कच्चे तेल की कीमतें गिरी हैं। इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत में 0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ये 74.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम में 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। ये 78.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। हालांकि घरेलू बाजार में पिछले कई महीने से पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol-Diesel Price) एक ही स्तर पर बना हुआ है।
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की बदलाव हुए है। बता दें, तेल कंपनियों ने 26 अप्रैल 2023 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। इस तरह आज लगातार 340वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।