India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan weather Update: राजस्थान के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखा जा रहा है। वहीं इसके चलते कई जिलों में आगामी दो दिन में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी (यलो अलर्ट) जारी की गई है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है। मौसम विभाग ने हाल ही में बताया कि शुक्रवार और शनिवार को कई जिलों में बारिश होगी। वहीं अन्य जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी (यलो अलर्ट) जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा के दानपुर में 14 मिलीमीटर, भीलवाड़ा के बिजोलिया में 12 मिमी, बारां के अटरू में 12, चित्तौड़गढ़ के बेगू में 12 मिमी, झालावाड़ के पचपहाड़ में 11 मिमी, मनोहर थाना में 10 मिलीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 9 मिमी से 1 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह से शाम तक डबोक (उदयपुर) में नौ मिमी, जैसलमेर में 4.4 मिमी और भीलवाड़ा में बूंदाबांदी दर्ज की गयी है।