India News (इंडिया न्यूज़)Summer Problem: गर्मियों के दिनों में नाक से खून आने की समस्या 3 से 4 साल तक के बच्चो में ज्यादा देखने को मिलती है। लेकिन कभी- कभी यह समस्या बड़े लोगो को भी हो सकती है। इसकी बड़ी वजह शरीर का तापमान बढ़ने से दिमाग तक गर्मी पहुंचना है। इसके अलावा गर्म चीजों के ज्यादा सेवन से भी नाक से खून बहने लगता है।
बता दें कि नाक से खून आने यानी नकसीर को मेडिकल भाषा में एपिसटैक्सिस कहते हैं। नाक के पास एक जगह होती है जिसमें ब्लड सप्लाई ज्यादा रहती है। इस हिस्से में जब चोट लगती है या ब्लड प्रेशर ज्यादा हो जाए तो यहां की ब्लड वेसेल्स खुल जाती हैं जिससे लगातार खून बहने लगता है। वैसे लंबे समय तक जुकाम रहने की वजह से भी नोज़ ब्लीडिंग की प्रॉब्लम हो सकती है।
बर्फ की ठंडक ब्लीडिंग को कम कर देती है। जिससे खून बहना रूक जाता है। बस ध्यान रखें डायरेक्ट बर्फ को नाक पर नहीं रखना है।