इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Rain alert again in Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने चूरू, सीकर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर क्षेत्र में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम के इस बदलाव से कुछ दिन ठंडी हवा चलने के आसार हैं। तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है।
कई शहरों में मंगलवार सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन तापमान में गिरावट के कारण हल्की सर्दी का असर है। वहीं, भीलवाड़ा, अलवर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ में आज तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने से इन शहरों में भी ठंड का असर बढ़ा है। बीती रात अलवर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर के अलावा सीकर, झुंझुनूं, बारां, चितौड़गढ़, फतेहपुर और हनुमानगढ़ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम 7.1 डिग्री सेल्सियस तापमान बारां जिले का रहा।
बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालौर और डूंगरपुर को छोड़कर सभी शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा। कल का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पाली जिले का रहा।
जयपुर के मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 2 मार्च को बीकानेर संभाग और जयपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र में रहेगा। इस दौरान यहां गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की दर्जे की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।
Also Read : Rajasthan Scholarship 2022 : 15 मार्च तक हुई राजस्थान पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की आवेदन तिथि