Rajasthan News: गहलोत सरकार ने खेती के लिए और किसानों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 592 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। राज्य सरकार ने किसानों की तरक्की सुनिश्चित के उद्देश्य से वित्तीय प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
राज्य सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक नैनो यूरिया के ड्रोन से छिड़काव करने पर लगभग 4.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिसके लिए 10 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में 4,500 रुपये प्रति हैक्टेयर की प्रयोजन हेतु राज्य दर रखी गई है।
वहीं, प्रत्येक परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद हस्तचालित कृषि उपकरण खरीदनें के लिए पांच लाख भूमिहीन श्रमिकों को दिया जाएगा। 250 करोड़ रुपये इसमें राज्य सरकार खर्च करेंगी।
एक लाख किसानों को 250 करोड़ रुपये के कृषि उपकरण मशीन, पशुपालक किसानों को 50 हजार की अनुदानित दर पर चाफ कटर मशीन राज्य सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में उपलब्ध किए जाएंगे। बैचलर आफ एग्रीकल्चर के बेरोजगार युवाओं को चार-चार लाख रुपये तक का सहयोग 1000 ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा।
कस्टम हायरिंग केंद्रों को और एफपीओ को ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। कृषक कल्याण कोष से 588 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 4.60 करोड़ रुपये का राज्य सरकार ने प्रावधान किया है। इस योजना से लाखों किसान पशुपालक को भी लाभ होंगा। वर्ष 2023-24 के बजट में गहलोत सरकार ने इसकी घोषणा की थी।