Dungarpur News : हाल ही में शनिवार को सदर थाना क्षेत्र में रणसागर तालाब पेटे में बावड़ी में डूबने से 5 साल के मासूम की मौत हो गई। बता दें कि गोताखोर की मदद से ही पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक बच्चा अपने परिवार के साथ बावड़ी के पास ही झोपड़ी में ही रहता था।
सदर थाना चौकी इंचार्ज ने बताया कि रूपा किर निवासी मावली उदयपुर अपने परिवार के साथ खेड़ा कच्छवासा पुराने मंदिर के सामने बावड़ी के पास ही रहता है। वे लोग सब्जी बेचने का काम करते हैं। शनिवार शाम के समय रूपा का बेटा कानू खेलते-खेलते बावड़ी पर गया। जब परिजन उसे ढूढने निकले तो कानू का शव बावड़ी में मिला।
तुरंत ही हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। दी गयी जानकारी पर उपरगांव चौकी से हेड कांस्टेबल पहुंचे और गोताखोर की मदद से बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। उसके बाद ही पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। और आज परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद ही शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।