Jaipur: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जयपुर के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। अगले 40 दिनों में 10 विभागों में 26 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें इंटरव्यू, रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। वहीं सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 25 हजार 500 से लेकर 1 लाख 62 हजार तक सैलरी दी जाएगी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 247 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ऑफिशल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
सबसे पहले अभ्यर्थी BSF की ऑफिशल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर, BSF Head Constable Recruitment 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें। अब इसके बाद अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें। फिर एप्लीकेशन फॉर्म में सभी विवरणों को भरें और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें। भविष्य में जरूरत के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल कर रख लें।जिससे आगे कोई दिक्कत नहीं हुए।
उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। हालांकि, 12वीं के बाद आईटीआई किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन सारे डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए।