Jaipur: अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद के अध्यक्ष हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पुंछ में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत हजारो फोर्स के साथ खड़ा है। कश्मीर में जी 20 की बैठक होने वाली है यह ‘भारत को बदनाम करने की साजिश’ हैं।
कश्मीर की रक्षा और कश्मीर में शांति के लिए हमारे कई सैनिक शहीद हो चुके हैं। उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे, पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है।
आतंकवादियों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ में राष्ट्रीय राइफल्स की एक इकाई के वाहन पर हमला कर दिया था। जिससे की वाहन में आग लग गयी। वाहन में आग लगने से पांच जवानों की मौत हो गई थी, जबकि एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया था। आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद की प्रॉक्सी शाखा प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने इस हमले का जिम्मा लिया था।