Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जबरदस्त अंदाज में तोहफे दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि चार वर्षों में जो काम बच गया था वह इस वर्ष में सब निपटा दिए देंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों के गठन के बाद 10 नई नगरपालिका का भी गठन कर दिया है। वहीं इसके साथ ही फतेहपुर नगरपालिका को भी क्रमोन्नत कर दिया है।
स्वायत्त शासन विभाग के ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। राज्य सरकार ने दस नई नगर पालिकाओं का गठन कर दिया है। बता दें बूंदी जिले में दो, दौसा में तीन, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा और जोधपुर में एक-एक नई नगरपालिका बनाई है। इसके अलावा फतेहपुर नगर पालिका को क्रमोन्नत कर नगर परिषद बनाया है।
वहीं प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ माह में दो दर्जन से अधिक नगर पालिका का गठन तो कर दिया लेकिन अभी तक वहां न तो परिसीमन हो पाया और न ही चुनाव की प्रक्रिया। इनकी इमारत तक का पता नहीं है। केवल संख्या बढ़ाकर वाहवाही लूटी जा रही है। बता दें कि स्थानीय लोगों को नगरपालिका से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।