इंडिया न्यूज, जयपुर।
Congress Brother MLA : नवलगढ़ के कांग्रेस विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में विधायक का नाम नहीं है, लेकिन पूरे मामले की शुरूआत राजकुमार शर्मा द्वारा लिखे गए एक पत्र से हुआ है। पत्र से शुरू हुआ यह विवाद मारपीट तक पहुंचा तो पीड़ित ने विधायक के भाई सहित उनके 25 समर्थकों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा ने गत वर्ष 24 नवंबर को 12 लोगों को नौकरी देने के लिए जीवीके कंपनी के एचआर प्रवीण कुमार शिंदे को एक पत्र लिखा था। यह कंपनी राजस्थान में 108 एंबुलेंस के रखरखाव, चालक और जरूरी व्यवस्थाओं का ध्यान रखती हैं। सरकार कंपनी को अनुबंध के तहत प्रति एंबुलेंस भुगतान करती है। जीवीके कंपनी 108 एंबुलेंस पर चालक नियुक्त कर सभी जिम्मेदारी उसी को दे देती है। Congress Brother MLA
जिससे उस चालक को होने वाली कमाई का अनुमान लगाया जा सकता है। कमाई के साथ-साथ 108 एंबुलेंस ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा भी है। ग्रामीण परिवेश में चुनावों के समय इसका खूब प्रयोग किया जाता है। इसी कारण से विधायक शर्मा ने कंपनी के एचआर से 12 लोगों को नौकरी देने की अनुशंसा की थी।
विधायक के लोगों को नौकरी नहीं देने पर एचआर शिंदे के पास धमकी और गाली भरे कॉल आने लगे, लेकिन उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया। इससे नाराज विधायक समर्थक 25 लोगों ने कंपनी के कार्यालय में घुसकर एचआर शिंदे की पीटाई की। पीड़ित ने मारपीट के दो दिन बाद गांधी नगर थाने में केस दर्ज कराया। पीड़ित ने विधायक के भाई राजपाल शर्मा सहित 25 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस जांच की बात कहकर इस मामले में कुछ नहीं कहा।
इससे पहले 2018 में विधायक राजकुमार शर्मा पर एक महिला ने दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया था। शर्मा पर यह आरोप विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लगा था। मामले की जांच के दौरान सीआइडी-सीबी ने आरोप को झूठा बताते हुए केस बंद कर दिया था और कोई कार्रवाई नहीं की थी।
Read More : Youth Shooting In The Head : युवक ने अपने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या