RR vs LSG: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भिड़ेगी। बता दे मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। राजस्थान के घरेलू मैदान पर यह सीजन का पहला मैच है।
Rajasthan Royals Skipper Sanju Samson wins the toss and elects to bowl first in their first home game in Jaipur.
Live – https://t.co/gyzqiryPIq #TATAIPL #RRvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/58U0FhChXJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2023
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में एडम जंपा की जगह जेसन होल्डर की वापसी हुई है।
मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं। पॉइंट्स टेबल में 4 जीत और 1 हार के साथ राजस्थान टॉप पर है। जबकि, लखनऊ 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। यह मैच पहले नंबर पर आने की जंग होगी। राजस्थान की टीम चार साल बाद अपने घर में खेल रही है।
अब तक हुए 5 मुकाबलों में लखनऊ को 3 जीत मिली है। पिछले मुकाबले में पंजाब ने नजदीकी मुकाबले में टीम को 2 विकेट से हराया था। हालांकि, लखनऊ शानदार फॉर्म में है। मार्क वुड टीम के सबसे सफल बॉलर हैं। उन्होंने 4 मैच खेले और 11 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की रेस में वुड चहल की बराबरी पर है।
A look at the Playing XIs for #RRvLSG
Live – https://t.co/gyzqiryPIq #TATAIPL #RRvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/xALDmpRJN8
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2023
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11 : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, डोनेवन फरेरा और जो रूट।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़।