Mahashivratri Vrat Foods : महाशिवरात्रि का पर्व (Mahashivratri Festival) यह हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। इस साल यह पर्व 1 मार्च को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। यही कारण है कि इस दिन ज्यादातर घरों में फल खाने की चीजें ही बनती हैं। इस दिन बहुत से लोग व्रत रखते हैं, हालांकि ज्यादातर लोग इस व्रत को केवल फलों के बल पर ही पूरा कर पाते हैं।
अगर आप भी इस महाशिवरात्रि का व्रत करने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे फ्रूट डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। ये खाने के व्यंजन न सिर्फ आपकी भूख को शांत करेंगे बल्कि पूरे दिन शरीर को ऊर्जावान बनाए रखेंगे।
व्रत के दिन आलू से बनने वाले फूड आइटम्स की मनाही नहीं रहती है। ऐसे में आप महाशिवरात्रि के उपवास के दिन कई तरह कि डिश का स्वाद ले सकते हैं बशर्ते इनमें प्याज, लहसुन या हल्दी का प्रयोग न हो। व्रत के दौरान सादे नमक के बजाय सेंधा नमक इस्तेमाल किया जा सकता है. फलाहार के तौर पर आलू करी, आलू की टिक्की, आलू की खिचड़ी, आलू का हलवा, आलू का पकोड़ा सहित कई अन्य आइटम बनाकर खा सकते हैं।
उपवास के दिन सबसे ज्यादा साबूदाना से बनने वाली डिशेस को पसंद किया जाता है। इसमें साबूदाना की पारंपरिक खिचड़ी से लेकर साबूदाना वड़ा, साबूदाना पकोड़ा सहित अन्य आइटम्स फेमस हैं। आप अगर कूछ मीठा खाना चाहते हैं तो साबूदाना की खीर भी बनाकर खायी जा सकती है। (Mahashivratri Vrat Foods)
उपवास के दौरान सिंघाड़े के आटे का प्रयोग भी किया जाता है। इसका इस्तेमाल सिघाड़े के आटे की पुड़ी बनाने के साथ ही सिघाड़े का हलवा बनाने में भी किया जाता है। साबूदाना के बाद सबसे ज्यादा उपवास में सिघाड़े के आटे का यूज ही किया जाता है। (Mahashivratri Vrat Foods)
जब उपवास की बात आती है तो दध और दूध से बनने वाले उत्पादों का जिक्र अपने आप आ जाता है। दूध से आप ढ़ेरों फूड आइटम तैयार कर सकते हैं। इसमें दूध से बनने वाली मिठाइयों के साथ ही दूध से तैयार होने वाले ड्रिंक्स भी शामिल हैं। इसमें ठंडाई, बादाम का दूध, मखाने की खीर सहित अन्य फूड आइटम शामिल हैं।
उपवास के दौरान आप एकदम सादा और ऊर्जा प्रदान करने वाला फूड खाना चाहते हैं तो आप उपबल्ध मौसमी फलों को सीधे खा सकते हैं। इसके अलावा फलों से फ्रूट चाट, फ्रूट सलाद और मिल्क शेक बनाकर भी पी सकते हैं। इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) का भी इस दौरान सेवन कर सकते हैं।
Mahashivratri Vrat Foods
Also Read : Falahari Thalipeeth For Mahashivratri : महाशिवरात्रि के व्रत में खाएं फलाहारी थालीपीठ, बनाना है बेहद आसान