REET New Vacancy 2023: रीट की नई भर्ती परीक्षा को लेकर कैंडिडेट्स अपनी फुल तैयारी में है, तो वहीं राजस्थान के करीब 20 लाख कैंडिडेट्स को रीट में रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। एक्सपर्ट की माने तो रीट मेंस का रिजल्ट अप्रैल लास्ट वीक या मई के पहले सप्ताह तक आने की पूरी संभावना है।
रीट की नई भर्ती परीक्षा 34000 पदों पर आयोजित होगी। आपको बता दें कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कला ने अपने एक बयान में कहा था कि रीट मेंस का रिजल्ट जारी होते ही जल्द रीट के 34000 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही मंत्री कल्ला ने ये भी कहा था कि रीट मेंस के रिजल्ट जारी होने के महज 45 दिनों के अंदर चयनित कैंडिडेट्स को ज्वॉइनिंग मिल जाएगी।
जानें राजस्थान में रीट नई भर्ती 2023 में शैक्षणिक योग्यता लेवल 1 और लेवल 2 वालों के लिए कैसे अलग-अलग होगी। इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
द्वितीय लेवल के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं 2 वर्षीय कोर्स का डिप्लोमा यानी BED निर्धारित की जाएगी और इसके अलावा 2 वर्षीय कोर्स BSTC और स्नातक डिग्री धारक विद्यार्थी भी इस लेवल में आवेदन फॉर्म भर सकते है। बता दें कि यह शैक्षणिक योग्यता प्रारंभिक परीक्षा के लिए तय की गई है जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई कर लेंगे।उसके बाद उनके लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा।
यदि आप रीट की नई भर्ती परीक्षा में शामिल होते हैं,तो रीट की नई भर्ती का सिलेबस अभी से कंपलीट करना शुरू कर दें। यदि आप अपने इस प्लान पर चलेंगे, सिलेबस को आप जितना जल्द कवरअप कर लेंगे एक्जाम को उतनी असानी से क्लियर कर पाएंगे।