Ashok Gehlot : डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौक पर बिरला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ,जिमसें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की। इस दौरान बचत,राहत और बढत पर बजट घोषणाओं को लेकर कार्यशाला रखी गई। 24 अप्रैल को मंहगाई राहत कैंप पर कार्यशाला में चर्चा हुई। गहलोत के कार्यक्रम में आते ही युवाओं ने गहलोत जादूगर,गहलोत जिंदाबाद,चौथी बार गहलोत सरकार के नारे लगाए।
गहलोत ने सोशल सिक्योरिटी एक्ट को लेकर कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि अरुणा रॉय और निखिल डे इस मांग को अपने हाथ मे लेंतो आज नहीं तो कल केंद्र को इसे लागू करना ही होगा। मैं तो लगातार इसे लेकर केंद्र सरकार पर दवाब बनाता रहूंगा।
इसके अलावा मानवीय दृष्टिकोण से मैंने OPS लागू किया। अब 10 दिन पहले ही केंद्र सरकार ने इसके लिए कमेटी बनाई है, जबकि पहले हमारे सुझाव को मोदी जी ने स्वीकार नहीं किया। हमने सुझाव दिया था उसको एग्जामिन करवाएं और उसके बाद देशभर में यह योजना लागू हो। पहले ही इस पर केंद्र सरकार कमेटी बनाती तो अच्छा होता।