jaipur: एक तरफ जहां प्रदेश में वन्दे भारत की चर्चा हो रही है। तो वही दुसरी तरफ हैशटैग Vande Bharat Express ट्विटर ट्रेंड में है और इसके साथ ही दुसरी नाम जो ट्रेंड में है वो नाम है पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि सचिन भी लगातार ट्विटर ट्रेंड में बने हुए हैं। पायलट का अनशन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक करीब 5 घंटे शहीद स्मारक पर चला।
आखिर में अलग–अलग धर्मों के प्रतिनिधियों ने पायलट का अनशन तुड़वाया। अनशन में साथ देने के लिए पायलट ने सभी समर्थकों का आभार जताया। उन्होंने वीडियो के साथ ट्वीट किया, आप लोगों ने जिस जोश और उत्साह के साथ इस अनशन को समर्थन दिया है, उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। हम-आप मिलकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐसे ही आवाज बुलंद करते रहेंगे।
इस ट्वीट पर जमकर कमेंट आए हैं और इस ट्वीट को 3000 बार से भी ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। लोगों ने लव यू पायलट लिखा। तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं। कुछ ने उनसे कांग्रेस से बाहर निकलने की सलाह दे डाली।
Heartfelt gratitude for all your affection and support 🙏 pic.twitter.com/MZ5fSeTaOa
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 12, 2023
गौरतलब है शहीद स्मारक पर सचिन पायलट के अनशन में समर्थकों की भारी भीड़ रही। समर्थक सचिन पायलट के समर्थन में लगातार नारेबाजी करते रहे, ‘तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’।
अनशन के बाद सचिन पायलट ने कहा, सीएम को दो बार मेरे पत्र लिखने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। विपक्ष में रहते हुए हमने पिछली वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ आंदोलन किया था। 4 साल में कार्रवाई की उम्मीद थी, लेकिन नहीं हुई। लेकिन अब मैं उम्मीद करता हूं, कार्रवाई होगी।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 11, 2023
मामले में राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर लिखा है तो “क़िस्सा कुर्सी का” लेकिन जनता को क्या मिला? सिर्फ बदहाल क़ानून व्यवस्था, रोते किसान, हैरान जवान, त्रस्त अवाम, रोती अबला। जनता कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेगी।”
जनता के वादे होंगे पूरे,
हर भ्रष्टाचार की हो जांच,
राजस्थान का है दृढ़संकल्प,
सत्य पर नहीं आने देंगे कोई आंच। pic.twitter.com/ChYSHt6SAg— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 11, 2023
राजस्थान के सभी भाई-बहनों को वंदे भारत ट्रेन के लिए बहुत-बहुत बधाई! यह देखकर खुशी होती है कि वंदे भारत आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का पर्याय बन चुकी है। pic.twitter.com/P78tcWQGOU
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2023