Rajasthan Corona Update: राजस्थान में बीते 24 घंटों में 190 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 963 हो गई है। वहीं 31 मरीज ठीक हुए हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा 53 नए केस जयपुर में मिले हैं. इसके बाद उदयपुर में 13 मामले मिले हैं। कोरोना वायरस के मामले बढ़ने और कोविड के नए स्वरूप सामने आने के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को चिकित्सा संबंधी आपात स्थितियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है।
वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो कोरोना के सबसे अधिक 54 मरीज पाए गए। वहीं इसके अलावा बीकानेर में 21, राजसमंद में 15, नागौर में 14, जोधपुर में 13, उदयपुर और झालावाड़ में 9 मरीज, चित्तौड़गढ़ में 7, अजमेर में 5, जैसलमेर में दो, दौसा में एक, चित्तौड़गढ़ में सात मरीज मिले। वहीं दौसा के मरीज के बारे में जानकारी के मुताबिक वह जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती था जहां उसे सांस लेने में दिक्कत आने के बाद दौसा से लाया गया था। वहीं 9 अप्रैल को मरीज ने दम तोड़ दिया।