Barmer: बाड़मेर की रेप और जलाकर हत्या की शिकार हुई विवाहित महिला का शव जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल मॉर्चरी में रखा है। बता दें कि मृतका के परिजनों ने आरोपी को फास्ट ट्रैक सजा दिलाने, सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज करने, मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है। मामले में अब सियासत भी गरमा गई है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा-बालोतरा की घटना अत्यंत शर्मनाक है। राजस्थान में आए दिन महिलाओं ,बच्चियों, मातओं, बहनों के साथ इस तरह की घटनाओं से भय का माहौल है। सीपी जोशी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि 6 तारीख को घटना हुई उसके बाद समय पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुई? जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में दबाव में आकर एफआईआर दर्ज हुई। वहीं सीपी जोशी ने कहा- मैं मांग करता हूं कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा मिले और सरकारी नौकरी दी जाए।
दूसरी ओर दलित महिला को जलाने और भाजपा कार्यकर्ताओं से बदसलूकी होने में मामले में बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह ने बैठक बुलाई है। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी पुलिस अधीक्षक से बात कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: जोधपुर की फैक्ट्री में केमिकल रिसाव से लगी आग, 10 से 15 प्रतिशत तक झुलसे मजदूर