Jaipur: राजस्थान के कई प्रदेश के अधिकतम में तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के तापमान में कोई ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। बता दें कि पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं जालोर, फलोदी का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पूरे दिन मौसम साफ रहेगा। जबकि राज्य के कुछ इलाकों में दिन के समय आसमान में बादल दिखाई देने की संभावना है। लेकिन पूर्वांचल के इलाकों में दिन के वक्त तेज धूप निकलेगी। इस वजह से तापमान में फिर एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। तापमान में बढ़ोतरी की वजह से गर्मी का असर भी देखने को मिल सकता है। जबकि बीते चार-पांच दिनों के दौरान राज्य के पश्चिमी इलाकों में समेत कई जिलों में बारिश हुई है। हाल ही में इन इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है।
बता दें कि प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्सों उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में 8-9 अप्रैल को मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसी के साथ बीकानेर, जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। मध्य फरवरी से प्रदेश में एक के बाद एक आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था। लेकिन अब लगभग प्रदेश से पश्चिमी विक्षोभ की विदाई हो चुकी है।