जयपुर: (Rajasthan RPTET 2023 Application Date Extended) जो उम्मीदवार किसी भी कारणवश राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे,उनके लिए ये एक गोल्डन चांस है। आपको बता दें कि राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2023 तक बढ़ा दी गई है। गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 5 अप्रैल 2023 थी।जिसे अब आगे बढ़ा कर 15 अप्रैल 2023 कर दिया गया है। उम्मीदवार इस मौके को हाथ से जाने न दें,एवं यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetggtu.com.पर जाकर अप्लाई करें।
नोटिफिकेशन के अनुसार,राजस्थान पीटीईटी के लिए परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट 15 अप्रैल 2023 तक कर दी है। उम्मीदवार रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। और उम्मीदवार को 500 रूपये आवेदन शुल्क भी देना होगा।
आपको बता दें कि गुरुगोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 21 मई 2023 को कराया जाएगा.अब कैंडिडेट्स इस तारीख तक चार साल और दो साल के बीएड के लिए फॉर्म भी भर सकते हैं।