उदयपुर: (Hanumanji wore 1111 feet long Mewari pag) हनुमान जन्मोत्सव के मौके देश में वैसे तो हर मंदिर सजा हुआ है लेकिन उदयपुर के इस मंदिर में हनुमानजी का प्रतिमा को पहनाई गई 1111 फीट लम्बी मेवाड़ी पाग जी हां आपको बता दें कि उदयपुर के मंशापूर्ण हनुमानजी को पहनाई गई मेवाड़ी पाग। इस मौके पर मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मौजूद रहे। लेकिन मेवाड़ी पाग पहनाने से पहले एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा के बाद हनुमानजी का प्रतिमा को पहनाई गई 1111 फीट लम्बी मेवाड़ी पाग।
बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर उदयपुर में धूमधाम से कई कार्यक्रम हो रहे हैं और इस दौरान मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन हुआ। यहां कई वर्षों से चली आ रही परंपरा को जीवंत रखते हुए श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल द्वारा एक हजार एक सौ ग्यारह मीटर की मेवाड़ी पगड़ी हनुमान जी को धारण कराई गई। हनुमान जी की पगड़ी धारण की शोभायात्रा भी निकाली गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं का बड़ा हुजूम देखा गया, जिसमें राजपरिवार के सदस्य भी शामिल थे।
उदयपुर शहर के बदनोर की हवेली स्थित हनुमान मंदिर में हर वर्ष हनुमान जी को 1111 मीटर की विशेष उपाधि धारण कराई जाती है। इसकी भव्य शोभायात्रा भी शहर में निकाली जाती है। इसके साथ ही करीब 40000 लोगों की भोजन प्रसादी का आयोजन भी हनुमान जयंती के मौके पर किया जाता है। शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिला और पुरुष जय श्रीराम के नारे लगाते हुए यात्रा में शामिल होते हैं।
शोभायात्रा के रवाना होने से पहले मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी मंशापूर्ण हनुमान जी के दर्शन को पहुंचे। सिंह ने हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की और भगवान को भोग भी लगाया। इस दौरान मंदिर में मौजूद पुजारियों ने विधि विधान से पूरा पूजन संपन्न कराया। पूजन के बाद सिंह की मौजूदगी में शोभायात्रा की शुरुआत हुई। सिंह के मंदिर में आने के दौरान बड़ी तादाद में भक्तो की भी भीड़ पहुंच गई। इस हनुमान जन्मोत्सव पर दर्शन लाभ मिलने से सिंह भी खासे प्रसन्न नजर आए और उन्होंने पुरानी परंपराओं को जीवंत रखने वाले इस मंडल की तारीफ भी की।