Petrol Diesel Price Today: महंगाई के मोर्चे पर आज भी आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर की अगर बात करें तो यहां पेट्रोल का रेट 108.57 रूपये लीटर है। तो डीजल के रेट 93.81 रूपये लीटर है। पिछले कई दिनों से यहीं रेट बना हुआ है। दिल्ली में जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है वहीं राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है।
दिल्ली से सटे एनसीआर गुरुग्राम में आज पेट्रोल के दाम 21 पैसे चढ़कर 97.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे बढ़कर 89.96 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर है, जिसमें 23 पैसे की कमी हुई है। वहीं डीजल के दाम 20 पैसे सस्ते होकर 89.94 रुपये प्रति लीटर है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे महंगा हुआ है और 96.57 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।